Adsense क्या है? -Google Adsense एक बेहतरीन Ad Network है | जिसकी मूल कंपनी “Google” है | Adsense हमारे Blog या Website से पैसे कमाने में हमारी मदद करता है | Adsense ब्लॉग और वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाता है और उन विज्ञापनों से प्राप्त Income को Adsense ब्लॉग और वेबसाइट के Owners को देता है |
Adsense क्या है? ( What Is Google Adsense In Hindi )
Adsense एक Display Ad Network कंपनी है जिससे Website /blog और YouTube Channel के Creator गूगल के Advertisement को अपनी Website/ YouTube Videos में लगाकर पैसा कमाते हैं | Google ने Adsense को Publisher की Website /blog या YouTube Videos पर Advertisement लगाने के लिए बनाया है | गूगल ऐडसेंस Google Adsense का मुख्य कार्य Publisher को विज्ञापन उपलब्ध कराना है |
यह भी पढ़े – Admob क्या हैं? Admob Se Paise Kaise Kamaye? -2020
अगर आप भी Google Adsense का उपयोग करके पैसा कमाना के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Adsense क्या है?, Google Adsense Kya Hai?, Adsense से पैसे कैसे कमाए?Google Adsense कैसे काम करता है? पहली बार में Adsense Account कैसे Approve करे? Adsense Se Paise Kaise Kamae? Adsense Account कैसे बनाये?
Adsense क्या है Adsense Kya Hai?
ऐडसेंस (Adsense) कैसे काम करता है? How does Adsense work?
Adsense अपने विज्ञापन ब्लॉग/ वेबसाइट और YouTube videos के अनुसार Content के बीच में और साइड में Text , image , Video या इंटरएक्टिव Ad के रूप में प्रदर्शित करता है | Adsense इन विज्ञापनों पर होने वाले CPC (कॉस्ट-प्रति-क्लिक) और CPI (कॉस्ट-पर-इंप्रेशन) के अनुसार Blog / Website के मालिकों को भुगतान करता हैं |
आपके Blog /Website /YouTube पर Google Adsense द्वारा Place किए हुए विज्ञापनों पर जब भी कोई Viewers क्लिक करता है, तो Adsense आपको भुगतान करता है | इसी तरह Adsense अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर मौजूद Google Ads पर क्लिक और Impression के आधार पर Google Adsense ब्लॉगर, YouTuber और वेबसाइट के स्वामी को वाया ट्रांसफर डायरेक्ट बैंक खाते में पैसा भेजता है |
यह भी पढ़े – घर बैठे Internet से Online पैसे कैसे कमाए? Online Paisa Kaise Kmaye?
Google Adsense का सबसे बड़ा लाभ यह है कि एक बार Adsense अपने Website /YouTube पर Approval होने के बाद Google के नियम के अनुसार चलने से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं | सबसे पहले Adsense का Approval लेने के लिए आपको Adsense की नियम और शर्तों का पालन करना होगा |
Google Adsense एक प्रासंगिक Advertiment नेटवर्क कंपनी है, जो आपके Website /YouTube पर Contents की Quality और Categories के अनुसार विज्ञापन Show करता है | उदाहरण के लिए अगर आपका Website /YouTube Chhenal – Technology से संबंधित हैं, तो Adsense आपकी Website / Video पर Technology से Related ही Ads Show करेगा | इससे विज्ञापनों पर ज्यादा Clicks होने की संभावना भी बढ़ जाती है |
Adsense ब्लॉक/ वेबसाइट पर अपने विज्ञापनों को दिखाने के लिए cookies विधि का उपयोग करता है | इसके तहत Google यह पता लगा लेता है कि Blog -Website /YouTube Videos पर आने वाला Viewer कौन से विज्ञापन को देखना चाहता है और उन Viewer का कोनसे विज्ञापनों में Interest है, इसके अनुसार ही गूगल Adsense विज्ञापन दिखाता है |
Adsense क्या है? Adsense Kya Hai? What is Adsense?
Adsense कैसे कमाता है? How does Adsense earn?
Adsense का Ads लगाकर Blog /Website /YouTube के पब्लिशर (Publishers) तो Adsense के जरिए Income कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि Adsense कैसे कमाता है? हम आपको बता दें की Google विज्ञापनदाताओं (Advertiser) से Google Adword Website के जरिए पैसों के बदले विज्ञापन लेता है और उन्हीं विज्ञापन को गूगल Adsense के जरिए पब्लिशर्स Publishers के प्लेटफार्म (Platforms) पर दिखाता है |
इसे भी पढ़े – पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? Eligibility, Selection Process और Salary
Google जितनी राशि विज्ञापनदाता से ऐड दिखाने के लिए लेता है, उसमें से 70% – 80% राशि Adsense के जरिए पब्लिशर (Publishers) को दे देता है | बाकी बची 20% – 30% की शेष राशि Adsense अपने पास रख लेता है | इस तरह से Google Adsense अपनी कमाई करता है |
Adsense से पैसे कैसे कमाये? How to earn money from Adsense?
Google Adsense से पैसा कमाने के 2 सबसे बड़े तरीके हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपए तक Income कर सकते हैं |
वैसे तो Google ने विज्ञापनदातां (Advertiser) की अच्छी गुणवत्ता के लिए Adsense Approval देना काफी कठिन कर दिया है | लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में जो उपाय बता रहे हैं उससे आप बिना किसी रूकावट के Adsense से पैसे कमा सकते हैं | आइए जानते हैं –
1. Blogging
ब्लॉगिंग (Blogging) करके Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको अपना एक Blog /Website Create करना होगा | ताकि आप अपने Blog / Website पर Adsense के Ads लगा कर Paisa कमा सकें |
Free में blogspot.com पर Blog बनाकर या फिर एक Professional Website बनाकर आप Adsense के विज्ञापन अपने Website / Blog पर दिखा सकते हैं | Website बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपका Website Adsense के Trems And Conditions को Accept करता हो |
अब आप अपने Blog पर अच्छा-अच्छा Content नियमित रूप से Upload करते रहे | ध्यान रहे आप अपने Website पर किसी भी प्रकार का कोई भी गलत या ऐसा Content ना डालें, जो Adsense की Policy के खिलाफ हो | जब आपका Blog / Website ऐडसेंस के साथ Sign-ups करने लायक हो जाता है तब आप अपने Website को Adsense के Add लगाने के लिए Apply कर सकते हैं |
अपने Website को Adsense के लिए Apply करने के बाद 1 से 3 दिन तक का समय लगता है | क्योंकि इन 1 से 3 दिनों के बीच Google Adsense Team आपके Website को Check करके Adsense के नियमों के हिसाब से आपकी Website को Approve या Disapprove कर देंगे |
अगर आपका Website / Blog गूगल Adsense Team ने Approve कर दिया है तो अब आप Adsense से Html Add Code कोड को लेकर अपने Website के Head में Pest कर दें, ताकि Adsense आपकी Website पर विज्ञापन advertising दिखा सकें, जिससे आप की Income हो |
यदि आपका Website Google Adsense द्वारा Reject कर दिया जाता है, तो आप Google Adsense की Terms And Conditions को सही ढंग से पढ़ कर अपने Website में कुछ बदलाव करके, फिर से Google Adsense के लिए Apply कर सकते है | अगर आपकी Website / Blog – Adsense की नियम और शर्तों का पालन करती है, तो आपको Adsense का Approval मिल जाएगा |
इसे भी जानें – रेलवे में नौकरी कैसे करें? Railway Job Selection Process, Salary और Posts.
Website /Blog पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों Advertising पर जब भी कोई Viewers क्लिक करेगा, तो वह Click आपके Adsense Account में Count हो जाएंगे | जितने ज्यादा लोग आपकी Website पर आएंगे, उतने ही ज्यादा Clicks और Impression बढेगें | जिससे आपकी Income होगी | Adsense में $100 पूरे होने पर आप अपने बैंक खाते में withdrawl कर सकते हैं |
2. Youtube
Adsense से पैसे कमाने के लिए दूसरा तरीका YouTube है | YouTube से Income करने के लिए आपको एक YouTube Channel Create करना होगा | यूट्यूब चैनल बनाने के लिए YouTube की Website पर Visit करके Log in करना होगा | बहुत ही आसानी से आपका YouTube Channel बनकर तैयार हो जाएगा |
अब आप अपने YouTube Channel पर उच्च गुणवत्ता वाली Videos बनाकर Upload करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आप के वीडियो तक पहुंच पाए और आपका चैनल Monetize हो सके | क्योंकि यूट्यूब Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको 5,000 घंटे का Watch Time और 10,000 सब्सक्राइबर (Subscribers) पूरे करने का चैलेंज देता है | अगर आप YouTube के Terms And Conditions को Follow करते हैं तो आपको Adsense का Monetaizesion मिल जाता है |
जब आपको Adsense के जरिए YouTube पर मोनेटाइजेशन (Monetaizesion) मिल जाता है , तो आपके Video पर Ad आना शुरू हो जाएंगे | आप चाहे तो 10minutes से ऊपर की Video पर अपनी इच्छा के अनुसार (कहां-कहां और कितने ऐड लगाने हैं) Add लगा सकते हैं | YouTube के जरिए Adsense में जमा होने वाली राशि को आप Website की ही तरह $100 पूरे होने पर अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं |
यह भी पढ़े – जीएसटी GST क्या है? GST की पूरी जानकारी हिंदी में
Adsense अकाउंट कैसे बनाएं? Adsense Account Kaise Banaye?
Google Adsense Account बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?
Adsense Account बनाने के लिए आपके पास इन 3 चीजों का होना जरूरी है |
1. Website या Youtube Channel
Google Adsense के लिए सबसे पहले आपके पास Blog /Website या फिर YouTube का होना जरूरी है | ताकि Website / YouTube videos पर ऐडसेंस विज्ञापन दिखा सकें |
2. Google Account ( Gmail I’d )
Adsense Account को बनाते समय एक Gmail Id – Google Account की जरूरत होगी | क्योकि Google Account के जरिए Adsense में Sigh Up किया जाता है |
3. व्यक्तिगत जानकारी ( Personal information )
Adsense Account बनाते समय आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करनी होगी, जैसे – आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड (Post Code) इत्यादि | क्योंकि आपके पत्ते पर Adsense की तरफ से Verification Code भेजा जाता है, जबकि नाम और Mobile Number के आधार पर Adsense में जमा राशि आपके बैंक खाते में Transfer की जाती है |
यह भी पढ़े – बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें – आसान तरीका
Note – Adsense Account में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और अपने एरिया का पिन कोड नंबर इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी को सही तरीके से भरे |
Adsense अकाउंट कैसे बनाएं? How to create an Adsense account?
- Adsense Account Create करने के लिए सबसे पहले आपको Adsense की Official Website पर Visit करके Sing up करना होगा |
- Sing up पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Gmail I’d से Sign in करना होगा |
- अब आपको अपने Website /Blog या फिर YouTube channel की URL दर्ज करनी होगी, जिस पर आप विज्ञापन दिखाकर Paisa कमाना चाहते हैं |
- अब आप अपने देश का चुनाव करें, जिस देश में आप रहते हैं|
अब आपको Google की तरफ से Term And Conditions का एक Page दिखाएगा, जिस को पढ़कर आप Accept And Create a Account पर क्लिक कर दें | - Create Account पर Click करने के बाद अब आपको एक HTML Code दिखाई देगा, जिन्हें अपनी Website के Header में Past करना हैं |
इसे भी पढ़े – FASTag क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
आपने जिस भी Website / blood या YouTube Channel का Link ऐडसेंस में दिया है उसके लिए अब आपको 1 से 3 दिन तक का इंतजार करना होगा | क्योंकि़ Adsense Team आपके द्वारा दिए हुए URL – Website / Blog या YouTube channel को जांच करेंगे और ऐडसेंस की Tream और Condition के हिसाब से आपको Reply कर देंगे |
यदि आपका Blog /Website या यूट्यूब चैनल गूगल Adsense के Terms और Condition को Follow करता है तो Adsense आपके Account को Approve कर देगा और आपने जो Gmail I’d गूगल Adsense Account बनाते समय दी है, उसी Email I’d पर Adsense आपको सूचना दे देता है |
इस महत्वपूर्ण जानकारी को भी जरूर पढ़ें-
ATM पिन कैसे चेंज करें? Net Banking और ATM मशीन से ATM Pin कैसे बदले?
Instagram क्या है? और कैसे चलाते हैं? What is Instagram in Hindi
कार्ड सत्यापन कोड CVV क्या होता है ? सम्पूर्ण जानकारी
VPN क्या है? VPN का इस्तेमाल कैसे करें?
Telegram क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
PDS – Public Distribution System क्या है? सार्वजनिक विवरण प्रणाली के बारे में जानकारी |