Bank में Account कैसे खोले? – आज के समय में बैंक अकाउंट सभी के लिए जरूरी है | इसलिए अगर आपको बैंक में खाता खोलना है तो आप बने रहिए इस आर्टिकल के साथ, क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बैंक में खाता खोलने का पूरा प्रोसेसर और आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी बताएंगे |
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बैंक में नया खाता कैसे खोलें , नया बैंक खाता खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होना जरूरी है , खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन-सा है , बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं , बैंक में कितने पैसे जमा कराना चाहिए , बैंक का खाता खोलने में कितने दिनों का समय लगता है , बैंक में खाता क्यों खोलना चाहिए , बैंक खाता होने से क्या-क्या लाभ होते हैं |
भारत में नया बैंक खाता कैसे खोलें, सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक कौन से बैंक में अकाउंट खोलना चाहिए, बैंक अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, तो आइए जान लेते हैं संपूर्ण जानकारी विस्तार से –
नया बैंक खाता कैसे खोले? How I Open New Bank Account in Hindi
Bank में Account कैसे खोले?
नया Bank account खोलने के लिए आप किसी भी भारतीय बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक से संपर्क करके आसान से चालू खाता या बचत खाता खुलवा सकते हैं |
यह भी पढ़े –डिजिलॉकर (Digilocker) क्या है Digilocker का इस्तेमाल कैसे करें?
नया बैंक खाता खोलने का क्या तरीका है?
नया बैंक खाता खोलने के लिए आप Online या Offline किसी भी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं | आज से कुछ वर्षों पहले तक ऑफलाइन प्रक्रिया से ही बैंक खाता खोला जाता था , लेकिन अभी पिछले कुछ ही सालों से बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जा चुका है | इससे आप किसी भी ई-मित्र ( E-Mitra ) केंद्र से बैंक में खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
New Bank Account ओपन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है?
Bank Khata Kholne Ke Liye Documents
किसी भी भारतीय बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है | इन दस्तावेजों की आवश्यकता बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म में पड़ती है | प्रत्येक बैंक का खाता खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स बहुत आवश्यक है |
यह भी पढ़े – India Post Payments Bank (IPPB) क्या है? और Account कैसे Open करें | – जानकारी हिंदी में
बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची में नीचे बताए हुए डाक्यूमेंट्स कुछ ऑप्शनल है , तो कुछ आवश्यक | इन्हें आप अपना अकाउंट खुलवाने के लिए साथ में जरूर लें जाए |
Partnership Deed – साझेदारी पत्र
Pen Card – पैन कार्ड
Passport Size Photo – तीन पासपोर्ट साइज फोटो
Address Proof – निवास प्रमाण पत्र
Electrical Bill – बिजली बिल
Telephone Bill – टेलीफोन बिल
Resan Card – राशन कार्ड
Identity Card – आधार कार्ड
Voter ID Card – मतदाता पहचान पत्र
Bank में Account कैसे खोले?
किसी भी भारतीय बैंक में नया बैंक खाता खोलने के लिए नीचे दिए हुए खाता प्रकार का चयन जरूर करें |
खाता प्रकार कैसे चुने?
बैंक खाते कई प्रकार के होते है, जिसमे सेविंग,Saving Account करंट, Current Account आवर्ती जमा खाता/रिकरिंग अकाउंट और सावधि जमा खाता/फिक्स्ड डिपॉजिट FD ( Fixed Deposit ) अकाउंट आदि, अब सबसे पहले आपको चुनाव करना है की किस प्रकार का बैंक खाता आपको खुलवाना है|
एक अच्छे बैंक का चुनाव कैसे करें?
किस बैंक में खाता खुलवाना उचित रहेगा की इसके लिए आप सबसे पहले सभी बैंकों की सारी सुविधाएं और उनके द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाले ऑफर्स Offers जानकारी प्राप्त करें और फिर उसके बाद ही सही बैंक का चयन करें जिसमें आप अपना नया बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं |
यह भी पढ़े – घर बैठे Internet से Online पैसे कैसे कमाए? Online Paisa Kaise Kmaye?
बैंक खाता खोलने का प्रस्ताव फॉर्म कैसे भरें?
New Bank Account खुलवाने के लिए बैंक में जाते समय हमारे द्वारा बताए हुए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को साथ में जरूर लेकर जाएं New Bank Account Open करने के लिए प्रस्ताव फॉर्म में पैन कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड इत्यादि के साथ अपना नाम, पता और विवरण के साथ पूरी जानकारी सही ढंग से भर दे |
फॉर्म को भरकर, जांच और जमा करें।
बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन फार्म अगर आपको समझ में ना आए, तो किसी अधिकारी से हेल्प लेकर पूरे फार्म को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले और बैंक अधिकारी को सौंप दें |
बैंक खाते में सर्वप्रथम कितनी राशि जमा करें?
Bank Account खुलवाने के बाद आप पहली राशि कितनी जमा कराना चाहते हैं यह आपके ऊपर निर्भर है | लेकिन मिनिमम ₹1000 जमा कराना आवश्यक है | कुछ-कुछ बैंकों में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ( Zero Balance Bank Account ) भी खुल जाते हैं | आप चाहे तो जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते हैं |
यह भी पढ़े – बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें – आसान तरीका
अब आपका बैंक खाता खुलकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है कुछ ही दिन बाद डाक के माध्यम से आपको एटीएम कार्ड, ATM Card पासबुक , Passbook और चेक बुक Check Book इत्यादि जरूरी बैंक के डॉक्युमेंट्स आपको मिल जाएंगे | अब आप एटीएम कार्ड ATM Card की मदद से एटीएम मशीन ATM Machine से पैसे निकाल सकते हैं | जमा भी कर सकते हैं और पासबुक और बैंक का एटीएम मशीन से प्रिंट करवा कर, अपना पिछला ट्रांजैक्शन देख सकते हैं | अगर आप किसी को भुगतान करने के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं तो आप चेक को भरकर जितने पैसे भुगतान करना चाहते हैं उतने चेक के माध्यम से कर सकते हैं
|
बैंक अकाउंट से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करें? How to transfer money online from bank account
आज के समय में लगभग सभी बड़े भारतीय बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस ( Online Service ) मुहैया कराता है अगर आपने भी किसी बड़े भारतीय बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया है, तो आप उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट Official Website को ओपन करके अपने खाते का इंटरनेट बैंकिंग ( Internet Banking ) ऑनलाइन बैंकिंग ( Online Banking ) अकाउंट ओपन कर सकते हैं | इससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी को भी और कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने खाते में पैसे रिसीव भी कर सकते हैं |
यह भी पढ़े – ATM पिन कैसे चेंज करें? Net Banking और ATM मशीन से ATM Pin कैसे बदले?
अगर आप अपने बैंक खाते की ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे अपने बैंक खाते में जमा राशि, बैंक बैलेंस ( Bank Balance ) और पिछला ट्रांजैक्शन इत्यादि पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं |
यह महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़े –
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या है? KCC कैसे मिलेगा? KCC लोन व ब्याज दर की पूरी जानकारी
फ्री Ration Card योजना क्या है? Free Ration Card Online Apply कैसे करें?
पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? Eligibility, Selection Process और Salary
रेलवे में नौकरी कैसे करें? Railway Job Selection Process, Salary और Posts.
यह भी पढ़े –
Google Pay (Tez) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
जीपीएस (GPS) क्या है और GPS का इस्तेमाल कैसे करें? What is GPS And How to Use GPS in Hindi
2 thoughts on “Bank में Account कैसे खोले? नया बैंक खाता खोलने के दस्तावेज”