वर्ष 2014 में भारत सरकार ने Highway सड़कों पर Toll Tex चुकाने के लिए Online तरीका अपनाया है इसके तहत Indian Government ने हाईवे पर Toll Tex Pay करने के लिए Fastag अनिवार्य कर दिया है | लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि FASTag क्या है ? और FASTag का उपयोग कैसे किया जाता है |
अगर आपको भी FADTag के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि FASTag Kya Hai? FASTag क्या है? और FASTag को कैसे Active करें और FASTag कैसे इस्तेमाल करें | Step By Step पूरी जानकारी हिंदी में|
अगर आप एक Driver है या फिर आप के पास Car है तो आपको FASTag क्या है? और FASTag का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं, के बारे में फुल Information होनी अति आवश्यक है|
जीएसटी GST क्या है? GST की पूरी जानकारी हिंदी में
भारत सरकार द्वारा FASTag को शुरू करने का उद्देश्य लोगों को टोल प्लाजा पर टोल कटवाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में काफी समय तक खड़ा रहना पड़ता है | जिससे लोगों को काफी परेशानियां से भी गुजरते हैं इसीलिए भारत सरकार ने Fastag प्रक्रिया शुरू की है |
टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना आसान करने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National highways authority of India) ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम (Electronic toll collection system) शुरू किया है जिसे (ETC) सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है|
फास्टैग को भारत में सर्वप्रथम 2014 में शुरू किया गया था जो अब धीरे-धीरे पूरे देश भर के Toll Plaza पर लागू किया जा रहा है इसीलिए लोग Fastag के बारे मे अधिक जानकारी चाहते हैं|
FASTag क्या है? – What is FASTag in Hindi?
Fastag सरल और आसानी से इस्तेमाल करने वाला Reloadable Tag है जिसे Automatic Deduction Of Toll Charges के लिए यूज किया जाता है|
फास्ट्रेग की सहायता से किसी भी वाहन को टोल प्लाजा पर बिना रुके ही टोल टैक्स भुगतान कर सकते हैं| इस Fastag को वाहन के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है इसे टोल प्लाजा पर मौजूद Sensor स्कैन करके टैक्स प्राप्त कर लेता है |
Fastag Hassle free Trip के लिए एक बेहतरीन Solution है | विशेष रुप से National Highways के लिए है| वर्ष 2014 से अभी तक फास्टैग 200+ Toll Plazas पर कार्य शुरू कर चुका है और बहुत जल्द पूरे भारत में हर छोटे-बड़े टोल प्लाजा पर फास्टैग शुरू होने वाला है |
अपने वाहन पर लगा हुआ फास्टैग Primume की तरह होता है जो अपना कार्य शुरू कर देता है Fastag से Amount खत्म होने के बाद फिर से Fastag का Recharge करना पड़ता है | Fastag की वैलिडिटी 5 वर्ष की होती हैं मतलब कि हर 5 वर्ष के बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी या अपने वाहन पर लगवाना होगा |
Fastag काम कैसे करता है? How does FASTag work?
FASTag Kaise Work Karta Hai?
फास्ट्रेक वाहनों के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है | जिसमें Radio Frequency Identity ( RFI) आरएफआईडी लगा होता है जिससे आप का वाहन टोल प्लाजा के पास आते ही टोल प्लाजा पर लगा हुआ सेंसर आपके वाहन स्क्रीन पर लगे फास्टैग को Scan करके आप के Fastag के अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला Tax कट हो जाता है |
फास्टैग FASTag कैसे खरीदे? How to buy FASTag?
इस वर्ष के अंत तक सभी चार पहिया वाहनों पर Fastag लगाना अति आवश्यक कर दिया गया है इसके बाद हर कोई अपने वाहनों पर Fastag खरीदने की होड़ में लगा हुआ है | वही Paytm पुराने वाहनों के लिए Paytm App फास्टैग ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन दे रहा है |
पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले सभी पेटीएम यूजर को प्रत्येक टोल लेनदेन पर 10% का कैशबैक मिलता है Bank इस वित्त वर्ष के अंत तक पेटीएम फास्टैग का उपयोग करने वाले वाहनों की संख्या 1000000 के पार पहुंचने की संभावना है |
घर बैठे Internet से Online पैसे कैसे कमाए? Online Paisa Kaise Kmaye?
Fastag को खरीदने के लिए Point of Sale (POS) locations से या फिर toll plaza/issue agency पर जाकर अपने लिए Fastag का account बना सकते हैं | पेटीएम या बैंक में जाकर भी फास्ट्रेक के लिए sign up कर सकते हैं|
FASTag के Charges कितने होते हैं? What are the Charges of FASTag?
FASTag को नेशनल Issuing Banks के द्वारा Issue किया जाता है है। वहीँ प्रत्येक नेशनल Banks Fastag लिए सर्वाधिक Rs. 200 रुपए तक वसूल करते हैं। लेकिन वास्तव Fastag Charges को Issuing Bank तय करती है |
Fastag active कैसे करें? How to activate FASTag?
भारत सरकार द्वारा फास्टैग से रिलेटेड Application लांच की हुई है आप एप्लीकेशन के जरिए Fastag एक्टिव करवा सकते हैं | Fastag एक्टिव करवाने के लिए आप अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं |
फास्टैग FASTag अकाउंट को रिचार्ज कैसे करें? How to recharge fastag account?
अपने Mobile में रिचार्ज करने की तरह Fastag पर भी आप रिचार्ज कर सकते हैं आप अपने फास्टैग अकाउंट को अपने क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा कभी भी रिचार्ज कर सकते हैं |
फास्टैग में आप Offline रिचार्ज भी कर सकते हैं फास्टैग ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आप अपने बैंक में जाकर अपने फास्ट अकाउंट का रिचार्ज करवा सकते हैं |
फास्टैग FASTag अकाउंट कैसे खुलवाएं – How to open your Fastag account in Hindi
फास्टैग अकाउंट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खुलवा सकते हैं | ऑफलाइन Fastag अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी टोल प्लाजा और Agency पर जाकर फास्टैग अकाउंट खुलवाना होगा |
ऑनलाइन फास्ट टैग अकाउंट Open करने के लिए आप National Highway Authority Of India राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फास्टैग अकाउंट ओपन करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं |
Fastag Apply करने के लिए कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?
Fastag अप्लाई करने के लिए वाहन के Ragistered Sartificat Certificate ( RC) वाहन के मालिक के Passport साइज तस्वीर व वाहन के मालिक के KYC दस्तावेज Address Proof शामिल है | इन सभी Documents की Original कॉपी के साथ Duplicate कॉपीं की भी आवश्यकता पड़ेगी |
फास्टैग के फायदे – Benefits of Fastag in Hindi
FASTag से क्या-क्या Benefits होते हैं?
टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनों में काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है समय की बर्बादी होती है लेकिन Fastag से इस समस्या का हल हो चुका है |
बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें – आसान तरीका
फास्ट्रेक से आपके पेट्रोल डीजल की भी बचत होती है Toll टैक्स देने पर आपको 10 परसेंट तक का Cash back मिलता है जो लगभग 5 से 7 वर्किंग Day के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाता है |
जब भी आप का वाहन किसी भी टोल प्लाजा को पार करेगा तो आपके Fastag अकाउंट से टोल टैक्स कट जाएगा और टोल टैक्स कटते ही आपको मोबाइल नंबर पर SMS एसएमएस के जरिए जानकारी मिल जाती है |
यह भी पढ़े –
कार्ड सत्यापन कोड CVV क्या होता है ? सम्पूर्ण जानकारी
VPN क्या है? VPN का इस्तेमाल कैसे करें?
Telegram क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
PDS – Public Distribution System क्या है? सार्वजनिक विवरण प्रणाली के बारे में जानकारी |
आईओएस (iOS) क्या है? What is iOS ? पूरी जानकारी हिंदी में
2 thoughts on “FASTag क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें?”