Google Pay (Tez) क्या है? – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में जब नोट बंदी की तब से ही डिजिटल इंडिया ( Digital India ) की शुरुआत होनी शुरू हो गई और कैशलेस इंडिया ( Cashless India ) के लिए ऐसे कई Mobile Apps में मार्केट में एंट्री ली, जिन्होंने पेमेंट सिस्टम ( Payment System ) को पूरी तरह से ऑनलाइन बना कर रख दिया, और इन्ही ऑनलाइन पेमेंट Online Payment App में से एक हैं Google Pay |
गूगल पे Google की ऑफिशियल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप ( Official Online Money Transfer App ) है | आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Google Pay क्या है , Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं , Google Pay कैसे काम करता है , Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें और गूगल पे Google Pay से पैसे कैसे कमाए, के बारे में |
आज के समय में भारत इतना Digital हो गया है कि हम सभी हर काम Online ही Internet का इस्तेमाल करके करते हैं | और घर पर बैठे शॉपिंग ( Sopping ) करना हो या रिचार्ज ( Recharge ) और ऑनलाइन पेमेंट ( Online Payment ) भेजना और प्राप्त करना अब आम बात हो चुकी हैं |
यह भी पढ़े – India Post Payments Bank (IPPB) क्या है? और Account कैसे Open करें | – जानकारी हिंदी में
Google Pay को वर्ष 2017 में Google Tez नाम से लांच किया गया था , जो अब Google Pay नाम से प्रचलित है | Google Pay का इस्तेमाल करके आप मनी ट्रांसफर ( Money Transfer ) और मनी प्राप्त ( Money Receive ) कर सकते हैं इसी के साथ घर बैठे रिचार्ज, ट्रेन बुकिंग , इलेक्ट्रॉनिक बिल और शॉपिंग इत्यादि घर बैठे आसानी से कर सकते हैं |
घर बैठे ऑनलाइन इतने सारे कार्यों के साथ-साथ Google Pay App से लाखों रूपए भी कमा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे Google Pay के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बता देते हैं |
Google Pay App Kya hai? गूगल पे ऐप क्या है – What is Google Pay in Hindi?
गूगल पे BHIM UPI से लिंक एक Digital Payment App है | जिसे Google द्वारा भारत में यूजर्स को पैसों का लेन-देन करने के लिए लांच किया गया है | Google Pay App को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट Bank Account से लिंक किया जा सकता है जिससे पेमेंट भेजने और रिसीव करने में आसानी हो सके |
सभी Payment App जैसे- भीम यूपीआई और Phone Pay की ही तरह Google Pay Digital Payment App है जिससे बिना किसी रोकथाम के एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजा और प्राप्त किया जा सकता है |
Google Pay ऐप को एंड्रॉयड ( Android ) और आईफोन ( iPhone ) दोनों पर ही उपलब्ध है लेकिन गूगल पे को आप पेटीएम ( Paytm ) के साथ कंपेयर नहीं कर सकते | क्योंकि Paytm एक Wallet और Bank App है | जबकि गूगल पे UPI Based App में से एक है | वर्तमान में Google Pay सात भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और आने वाले समय में सभी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट कर सकता है |
Google Pay App काम कैसे करता है? How does the Google Pay App work?
Google Pay से पैसों का लेनदेन करने के लिए Newly Tokenized Card को एन्क्रिप्ट करके आप आसानी से लेन देन कर सकते हैं |
यह भी पढ़े – किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या है? KCC कैसे मिलेगा? KCC लोन व ब्याज दर की पूरी जानकारी
गूगल पे पर कोई Wallet या Paytm की तरह Bank नहीं है फिर भी फिर भी गूगल पे BHIM UPI ( भीम यूपीआई ) की मदद से पैसों का लेनदेन करता है |
Google Pay ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Google Pay App?
Google Pay App को कैसे Use करें?
Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या विंडो में सभी Application की तरह गूगल प्ले स्टोर Google Play Store या एप स्टोर App Store से Google Pay को Download करना होगा |
गूगल पे का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है और वह मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए ताकि आपको गूगल पे बैंक अकाउंट से लिंक करने में आसानी हो सके |
Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे रजिस्टर करें? How to register bank account in Google Pay?
Google Pay को Bank Account से कैसे Link करें?
Google Pay को अपने स्मार्टफोन या विंडो में डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपना Name, Email और फोन नंबर के साथ log in करना होगा | लॉग इन करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करते हैं आपका वेरीफिकेशन प्रोसेस Verification Process पूरा हो जाएगा |
यह भी पढ़े – घर बैठे Internet से Online पैसे कैसे कमाए? Online Paisa Kaise Kmaye?
वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद Google Pay ऐप पर Add Bank Account के Option पर क्लिक करके अपने बैंक को सेलेक्ट करें और यूपीआई पिन जनरेट करके लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक कर दें | उसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Register Mobile Number पर एक ओटीपी रिसीव होगा उसे दर्ज करके कंफर्म कर दे | आपका Google Pay अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है | अब आप गूगल पे Use करना शुरू कर सकते हैं |
Google Pay App से Payment कैसे करें? How to pay with Google Pay App?
Google Pay एप पर अकाउंट बनाना तो अब आप सीख ही चुके हैं अब आपको बता देते हैं कि Google Pay की मदद से आप पेमेंट कैसे कर सकते हैं ? तो आइए जानते हैं –
Google Pay एप को खोलने के बाद स्क्रीन पर मौजूद न्यू पेमेंट ( New Payment ) ऑप्शन पर क्लिक करके अपने कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करें और Pay पर क्लिक करें | Amount दर्ज करने के बाद प्रोसेस टु पे पर क्लिक करें | अब यूपीआई पिन नंबर दर्ज करते ही डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से पैसे भुगतान कर दिए जाएंगे |
यह भी पढ़े – बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें – आसान तरीका
अगर आप किसी से Google Pay के जरिए पैसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो सिर्फ आपको अपना गूगल पर नंबर देना होगा इससे आपको पेमेंट रिसीव हो जाएगा |
Google Pay की Cash back स्कीम क्या है? What is the cash back scheme of Google Pay in Hindi |
Google Pay से पैसे कैसे कमाए? Google Pay से कैशबैक कैसे प्राप्त करें |
Paytm की ही तरह Google Pay भी अपने यूजर्स को कैशबैक देता है गूगल पर से ₹150 से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर ₹1000 तक का स्क्रैच कार्ड मिलता है | इसके अलावा और भी कई सारे स्क्रैच कार्ड ऑफर रिसीव होते हैं |
ट्रांजैक्शन के अलावा अगर आप भीम यूपीआई या Google Pay नंबर के जरिए किसी को कैसे भेजते हैं या लाइट बिल ( Light Bill ) मोबाइल रिचार्ज ( Mobile Recharge ) इत्यादि का प्रोग्राम करते हैं | तो भी आपको Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलता है और इतना ही नहीं अगर आप Google Pay ऐप को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करते हैं तो आपको ₹51 का इनाम मिलता है |
Google Pay ऐप के बारे में कुछ जरूरी बातें |
Google Pay ऐप के माध्यम से आप घर पर बैठे ही मोबाइल के रिचार्ज और DTH लाइट बिल व पानी बिल इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं | इसके अलावा आप घर पर बैठे ही अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स और कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं | इसे पर आपको अपनी सारी ट्रांजैक्शन Transaction की हिस्ट्री देखने को मिल जाती हैं | Google Pay पर मिला हुआ कैशबैक आप अपने सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं | Google Pay पर कोई भी वॉलेट मौजूद नहीं है आप पैसों का लेनदेन सीधा अपने बैंक से कर पाते हैं |
यह भी पढ़े – Adsense क्या है? Google Adsense से पैसे कैसे कमायें – Full Guide In Hindi
Google Pay एक सुरक्षित Digital Payment App है | इस पर आप निसंकोच पैसों का लेन देन कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आपको Google Pay से कोई मदद या जानकारी चाहिए तो आप Google Pay पर संपर्क या मदद केंद्र पर टेप करके जान सकते हैं |
यह महत्वपूर्ण जानकारी भी जरूर पढ़े –
Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
जीपीएस (GPS) क्या है और GPS का इस्तेमाल कैसे करें? What is GPS And How to Use GPS in Hindi
फ्री Ration Card योजना क्या है? Free Ration Card Online Apply कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या है? KCC कैसे मिलेगा? KCC लोन व ब्याज दर की पूरी जानकारी
Admob क्या हैं? Admob Se Paise Kaise Kamaye? -2020
यह भी पढ़े –
पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? Eligibility, Selection Process और Salary
रेलवे में नौकरी कैसे करें? Railway Job Selection Process, Salary और Posts.
PDS – Public Distribution System क्या है? सार्वजनिक विवरण प्रणाली के बारे में जानकारी |
आईओएस (iOS) क्या है? What is iOS ? पूरी जानकारी हिंदी में
जीएसटी GST क्या है? GST की पूरी जानकारी हिंदी में
यह महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़े –
डॉ. विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर की जीवनी – Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi
ATM पिन कैसे चेंज करें? Net Banking और ATM मशीन से ATM Pin कैसे बदले?
Instagram क्या है? और कैसे चलाते हैं? What is Instagram in Hindi
कार्ड सत्यापन कोड CVV क्या होता है ? सम्पूर्ण जानकारी
FASTag क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
3 thoughts on “Google Pay (Tez) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?”