Hotstar क्या है ? – hotstar मूवीस, टीवी शो, वेब सीरीज और क्रिकेट मैच देखने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला App है | लगभग सभी लोग hotstar के बारे में भली-भांति जानते होंगे , लेकिन फिर भी अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, हॉटस्टार Hotstar क्या है और हॉटस्टार का इस्तेमाल क्यों और कैसे करें | आइए जानते हैं What is Hotstar in Hindi, Why and How to Use Hotstar in Hindi 2020.
India में वैसे तो बहुत सारे ऐप हैं जो Movie और TV Show देखने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं | लेकिन लाइव क्रिकेट मैच ( Live Cricket Match ) ऑनलाइन स्पोर्ट्स ( Online Sport ) लेटेस्ट मूवी ( Latest Movie ) टीवी सीरियल ( TV Serial ) और वेब सीरीज ( Webb Series ) देखने के लिए Hotstar ही सबसे सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं | यही वजह है कि भारत में हॉटस्टार का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है |
यह भी पढ़े – नेटफ्लिक्स Netflix क्या है और Netflix का इस्तेमाल कैसे करें? 2020
Hotstar क्या है? What is hotstar in Hindi ?
Hotstar एक भारत में उपयोग होने वाला Digital Entertenment App है | इसे स्टार इंडिया ( Star India ) द्वारा सन 2015 में लांच किया गया था जो आज इतना पॉपुलर हो चुका है | हॉटस्टार का मालिकाना हक Novi Digital Entertainment करता है , जोकि स्टार इंडिया की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है हॉटस्टार Video On Demand स्ट्रीम मीडिया सर्विस प्रोवाइडर आता है |
hotstar पर आप कोई भी टीवी शो और क्रिकेट मैच ऑनलाइन देख सकते हैं | वर्तमान समय में हॉटस्टार को लगभग 400 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि करीब 100 से ज्यादा पब्लिशर Publishers हॉटस्टार पर अपने विज्ञापन दिखाने में रुचि रखते हैं |
Hotstar की ऑफिशियल वेबसाइट को किसी भी इंटरनेट कनेक्शन वाले डिवाइस में ओपन करके हॉटस्टार की सर्विस को इंजॉय कर सकते हैं , जबकि हॉटस्टार की Application को मोबाइल डिवाइस और विंडो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
हॉटस्टार Hotstar इतना पॉपुलर क्यों हैं?
Hotstar वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा प्रीमियम स्ट्रीम सर्विस प्लेटफॉर्म है | हॉटस्टार पर 17 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 10,0000 घंटे से भी ज्यादा Movies Drama एंड Video मौजूद है जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी और कहीं पर भी देख सकते हैं |
Hotstar को ज्यादातर लोग Live Cricket Match Online देखने के लिए , Online TV Show देखने के लिए, Hollywood Movie देखने के लिए, Bollywood Movie देखने के लिए और हॉटस्टार की Original Web Series देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं |
भारत में अब हॉटस्टार को 400 मिलियन यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जबकि 100 मिलियन से अधिक विज्ञापनदाता हॉटस्टार में रुचि दिखा रहे हैं |
यह भी पढ़े – OK का full form क्या है ? what is the full form of OK ?
Hotstar का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Hotstar?
हॉटस्टार का इस्तेमाल करने के लिए आप हॉटस्टार की एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर PC या Computer का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हॉटस्टार की ऑफिशियल वेबसाइट hotstar.com पर विजिट कर सकते हैं |
हॉटस्टार को यूज़ करने के 4 सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स
- TV Channels
Hotstar की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर विजिट करने के बाद आपको टीवी चैनल्स ( TV Channel ) का ऑप्शन दिखाइए देगा |
टीवी चैनल पर क्लिक करने के बाद आप 30 से अधिक टीवी चैनल्स को अपनी पसंद के अनुसार देख सकते हैं | इसके अलावा आपको स्टार इंडिया के सभी चैनल्स हॉटस्टार पर मिल जाएंगे |
- Movies
जो लोग मूवीस देखने के शौकीन हैं उनके लिए हॉटस्टार एक बेहतरीन विकल्प है हॉटस्टार पर मूवीस के ऑप्शन पर क्लिक करके आप हजारों हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी देख सकते हैं हॉटस्टार पर Action, Comedy, Drama, Thrilled, Family, Kid’s, Crime और Romance इत्यादि केटेगरी पर आधारित मूवीस देख सकते हैं |
यह भी पढ़े – Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
हॉटस्टार Hotstar पर कोन-कोनसी भाषा में Movie उपलब्ध हैं?
हिंदी Hindi
इंग्लिश English
गुजराती Gujarati
मराठी Mahrati
मलयालम Malayalam
कनड. Canada
तमिल Tamil
तेलुगू Telugu
बंगाली Bengoli
इत्यादि लैंग्वेज में सुपरहिट फुल एचडी मूवीस Superhit Full HD Movies और ट्रेलर देखने को मिल जाएंगे |
यह भी पढ़े – आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Aadhar Card को Online कैसे Download करें? How To Download Aadhar Card
- Sports
Hotstar को ज्यादातर लोग लाइव स्पोर्ट्स live Sport’s देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं | स्पोर्ट्स देखने के लिए हॉटस्टार पर मौजूद स्पोर्ट्स के सेक्शन पर क्लिक करके लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स और अपडेट देख सकते हैं |
Hotstar पर किन-किन स्पोर्ट्स को देख सकते हैं?
स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले लोग हॉटस्टार पर इन Sport’s को देख सकते हैं |
क्रिकेट , Cricket
फुटबॉल , Football
हॉकी , Hooky
बैडमिंटन , Badminton
कबड्डी , Kabaddi
टेनिस टेबल , Tennis Tabal
टेनिस स्पोर्ट , Tennis Sport
गोल्फ , Golf
बॉक्सिंग , Boxing
स्विमिंग , Swiming
एथलेटिक्स Athletics
इत्यादि सभी तरह के Sport’s को Live और कभी भी देख सकते हैं |
- News
Hotstar पर अब News देख सकते हैं | जी हां अब आप हॉटस्टार पर लाइव ब्रेकिंग न्यूज, Live Breaking News पॉपुलर न्यूज़, Popular News टॉप न्यूज़ Top News और ब्रेकिंग न्यूज़ Breaking News इत्यादि देख सकते हैं |
यह भी पढ़े – India Post Payments Bank (IPPB) क्या है? और Account कैसे Open करें | – जानकारी हिंदी में
Hotstar पर कोन-कोनसे Top News Channel अवेलेबल हैं?
हॉटस्टार App पर निम्नलिखित News Channel उपलब्ध है
एबीपी न्यूज़ Abp News,
इंडिया टुडे India Today,
फॉक्स न्यूज़ Fox News
स्पोर्ट्स न्यूज़ Sport’s News
आज तक Aaj Tak News
इत्यादि सभी पॉपुलर न्यूज़ चैनल को live देख सकते हैं |
Hotstar का इस्तेमाल क्यों करें? Why use Hotstar?
Hotstar को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण है लाइव स्पोर्ट्स मैच Live Sport Match को देखना, मूवीस Movies देखना, टीवी शो TV Shows को देखना, और ओरिजिनल हॉटस्टार वेब शीरीज Original Hotstar Web Series को देखना है |
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – PMFBY क्या हैं? Online Registration कैसे करें?
अगर आप लाइव क्रिकेट मैच Live Cricket Matches और सभी स्पोर्ट्स मैच देखने के शौकीन है तो हॉटस्टार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है | इतना ही नहीं न्यू रिलीजिंग New Release और सभी सुपरहिट एचडी मूवीस और टीवी शो ऑनलाइन देखने के लिए हॉटस्टार ही सर्वश्रेष्ठ ऐप है |
नोट – Hotstar कुछ ही समय के लिए यूजर्स को फ्री सर्विस प्रदान करता है अगर आप Live और बड़े टॉप चैनल, स्पोर्ट्स और मूवीस को देखने के लिए आपको हॉटस्टार प्रीमियम प्लान hotstar Premium by करना होगा , तभी आप हॉटस्टार की बेहतरीन सर्विस का लाभ ले पाएंगे |
यह भी पढ़े –
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या है? KCC कैसे मिलेगा? KCC लोन व ब्याज दर की पूरी जानकारी
फ्री Ration Card योजना क्या है? Free Ration Card Online Apply कैसे करें?
घर बैठे Internet से Online पैसे कैसे कमाए? Online Paisa Kaise Kmaye?
One thought on “Hotstar क्या है hotstar का उपयोग कैसे करें?”